तिल्दा नेवरा : नगर के सुप्रसिद्ध (विकास मित्र मंडल) VMM के तत्वाधान में आने 3 अक्टूबर को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ” गरबा महोत्सव” का आयोजन कर रहा है। जिसमे नगरवासी अपने पीले ड्रेस कोड के साथ आकर नृत्य कला व साज श्रृंगार की प्रस्तुति करेगे ।
जो भी इच्छुक है युवक युवती है।जो भी जाति धर्म के है। जहां से भी है। वह अपना नाम पता व मोबाइल नं ” विकास मित्र मंडल” तिल्दा नेवरा के आफिस मे नाम दर्ज करवा सकते हैं। या विकास सुखवानी उपाध्यक्ष नगरपालिका तिल्दा नेवरा से भी संपर्क कर सकते हैं। अपनी तैयारी के साथ अवसर का इंतजार करे।