निनवा मे शिक्षक दिवस पर कविसम्मेलन व शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Rajendra Sahu
2 Min Read

तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम निनवा मे सोशल मीडिया जय हिंदग्रुप की ओर से लगातार शानदार 4 था वर्ष के रुप में क्षेत्र के पावन ग्राम निनवा में शिक्षक दिवस के अवसर पर कविसम्मेलन, शिक्षक सम्मान व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।

img 20240906 wa00037251930535570821438

बता दे कि इस कार्यक्रम का शुभारम्भ परम्परा के अनुसार देवी देवताओं की तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप बत्ती प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का आत्मीय स्वागत व सम्मान किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत नि के लगभग 12 सेवानिवृत शिक्षकों का शाल श्रीफल व अभिनंदन पत्र से ससम्मान किया गया।

img 20240906 wa00086929606276955911789

गौरतलब हो कि इस कार्यक्रम की महत्वपूर्ण कडी के रूप में कविसम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमे राष्ट्रीय कवि जनाब मीर अली साहाब के द्वारा उसके सुप्रसिद्ध कविता, नंदा गे.. इत्यादि कविता पाठ किया गया। जीसे सुन लोग भावविभोर हो गये थे। दुसरी कवि के रूप में हास्य के परमाणु बम कहे जाने वाले कवि कृष्णा भारती अपने निराले अंदाज से सभी को हंसा कर लोट-पोट कर दिया। वही अगली महत्वपूर्ण कडी मे स्थानीय छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति से कार्यक्रम मे चार चांद लग गए।

img 20240906 wa00021353272794534803988

अंत मे सभी उपस्थित निनवा के सभी शिक्षकों,तथा आसपास से पहुँचे शिक्षकों को श्रीफल अंगरक्षा से सम्मानित किया गया। इस प्रकार यहां के जय हिंद ग्रुप के सम्मानित सदस्य, निनवा के प्रबुद्धजनों की सहयोग से कार्यक्रम अभूतपूर्व सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम को श्री एम आर साहू और श्री ऋषि वर्मा की जादुई संचालन की जितनी तारीफ की जाय उतनी कम होगी।
भविष्य में इसी प्रकार की संयोग बनता है तो सहयोग की अपेक्षा करते है।
बहरहाल इस वर्ष की “शिक्षक दिवस” को बेहत्तरीन ढंग से सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए हृदयतल की गहराई से सादर धन्यवाद दिया गया ।

img 20240906 wa00053625538533327628878

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *