बलौदाबाजार : अम्बुजा अडानी सीमेंट प्लांट मजदूरों के माँगो को लेकर इंटक यूनियन के बैनर तले 05/10/2024 को दिन शनिवार से हड़ताल में जा रहे है। बता दें कि यहां बहुत पहले से यहां के ठेकाश्रमिक अपनी मांगो व समस्याओं को लेकर प्रबंध के समक्ष बात को लेकर ज्ञापन, समझौता करते आ रहे हैं। परंतु केवल लोभलुभावन ही रहा।
गौरतलब हो कि अब यहां के श्रमिको का सब्र टुट चुका है। वे अपने निम्नलिखित मांगो को लेकर आने वाले 5 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। मांगे जो है वो ये है।
मसलन:
1.पैकिंग प्लांट टी.सी जैन के 4 ठेका श्रमिक को काम से निकाल दिया गया है उसे तत्काल काम पर रखे
2 पैकिंग प्लांट का टन और एलाउस को अलग करे
3 महाराजा ठेका श्रमिक को 8 घण्टा सिफ्ट डिउटी कर एड़ल वर्क का पेमेंट दे
4 सभी ठेका श्रमिक को 20% बोनस दे
5 सभी साइडो का वार्षिक एग्रीमेंट जल्द करे
6 सभी ठेका श्रमिक का ELऔर CL.का पैसा जल्द भुगतन करे
7 माइस में ठेका श्रमिक को SL छुटटी का लाभ दिया जाय
एवं अन्य माँग को लेकर 05/10/2024 से दिन शनिवार से इंटक यूनियन के सभी मजदूर अनिश्चित कालीन हडताल किया जायेगा ।