राजनांदगांव : नगर निगम की वार्ड संख्या 33 लखोली की कांग्रेस पार्षद व बाजार विभाग के चेयरमैन श्रीमती दुलारी साहू ने जिलाधीश संजय अग्रवाल को पत्र लिखते हुए समूचे क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर गति अवरोधक बनाने की मांग की है।
श्रीमती साहू ने स्पष्ट किया है कि मुख्य मार्ग होने के कारण लोक निर्माण विभाग के मुख्य सड़क लखोली में आवश्यक स्थानो पर स्पीड ब्रेकर बनाई जाए। ट्रक डंपर जैसी भारी गाड़ियों के लिए कुछ स्थान पर रैंबलर ब्रेकर भी जरूरी माना जा रहा है। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि गति अवरोधक नहीं होने के कारण मोटर गाड़ियां खूनी रफ्तार से चलती है। जिससे जान माल की क्षति होने की पूरी आशंका बनी रहती है। संभावित दुर्घटना टालने के लिए ही पार्षद ने फिक्र करते हुए गति अवरोधक बनाने की मांग की है।
पार्षद दुलारी साहू ने कलेक्टर को लिखा पत्रलखोली स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग
Leave a comment