Chhattisgarh NewsLatest News

ब्रेकिंग : अल्ट्राटेक बैकुंठ मे 28 दिनों से चल रहे हडताल समझौते के बाद समाप्त आज काम पर लौटे मजदूर

तिल्दा नेवरा रायपुर, 4 नवंबर 2025 : छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के क्षेत्र विकासखंड तिल्दा नेवरा के समीपस्थ औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत संचालित अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स मे पिछले 7 अक्टूबर से लगातार 24 घंटे 28 दिनो से चार सूत्री मांगों को लेकर मजदूर हडताल पर बैठे हुए थे। जिसका समझौता कराने के लिए शासन प्रशासन का पशीना निकल गया था। की राजनीतिक दलों के नेताओं की भी समर्थन के साथ समझौते कराने का प्रयास किया गया। फिर भी मजदूर व प्रबंधन के बीच समझौता नहीं हो पा रहा था।अंततः मजदूरों यूनियन के नेताओ व प्रबंधन के बीच ही यह समझौता सफल हुआ।

गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ सीमेंट एवं खदान कल्याणकारी श्रमिक संघ (यूनियन) बहेसर के संरक्षक शंकर सिंह निर्मलकर एवं यूनियन के महासचिव कमलेश वर्मा ने आज संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दिया कि अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ तिल्दा-नेवरा में पिछले 28 दिनों से फैक्ट्री प्रबंधन और श्रमिकों के बीच विवाद के कारण चल रहा हड़ताल कल 3 नवंबर दिन सोमवार को हुई द्वीपक्षीय वार्ता सेंट्रल लेबर कमीशनर अवंती विहार रायपुर के समक्ष आपसी सहमति से समाप्त कर दिया गया है ।

img 20251104 wa00026831463574167736200 - img 20251104 wa00026831463574167736200

ज्ञात हो कि आज 4 नवंबर दिन मंगलवार से प्रबंधन व मजदूरों के बीच पुन: आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में बैकुंठ सीमेंट वर्क्स पूर्व की भांति चालू हो गया। सभी मजदूर अपने अपने शिफ्टों मे कार्यस्थल पर पहुंच गये हैं।

img 20251104 wa00017486093332119255670 - img 20251104 wa00017486093332119255670

इस अवसर पर अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स के टेक्निकल हैड फंक्शन श्री राजिव सिंगल जी  व मजदूर यूनियन के प्रतिनिधियों की उपस्थिति के साथ संयंत्र के द्वार खोले गये। जिसके बाद सभी मजदूर सहर्ष कार्य पर प्रवेश किये।

हडताल समाप्त होने व काम वापसी कराने  के अवसर पर श्री राजिव सिंगल जी एऋ एच टी ने सभी उपस्थित यूनियन प्रतिनिधियो व कर्मचारियों को नये विचारो, आपसी सहयोग की भावनाओं के साथ सभी को शुभकामनाएं दी। वही श्री सिघल जी ने कहा कि हम सब पहले जैसा सुरक्षित रूप से कार्य करे। साथ ही पहले जैसा हम उत्पादन व गुणवत्ता मे अपना नाम व स्थान बरकरार रखे।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles