
ब्रेकिंग : अल्ट्राटेक बैकुंठ मे 28 दिनों से चल रहे हडताल समझौते के बाद समाप्त आज काम पर लौटे मजदूर
तिल्दा नेवरा रायपुर, 4 नवंबर 2025 : छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के क्षेत्र विकासखंड तिल्दा नेवरा के समीपस्थ औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत संचालित अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स मे पिछले 7 अक्टूबर से लगातार 24 घंटे 28 दिनो से चार सूत्री मांगों को लेकर मजदूर हडताल पर बैठे हुए थे। जिसका समझौता कराने के लिए शासन प्रशासन का पशीना निकल गया था। की राजनीतिक दलों के नेताओं की भी समर्थन के साथ समझौते कराने का प्रयास किया गया। फिर भी मजदूर व प्रबंधन के बीच समझौता नहीं हो पा रहा था।अंततः मजदूरों यूनियन के नेताओ व प्रबंधन के बीच ही यह समझौता सफल हुआ।
गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ सीमेंट एवं खदान कल्याणकारी श्रमिक संघ (यूनियन) बहेसर के संरक्षक शंकर सिंह निर्मलकर एवं यूनियन के महासचिव कमलेश वर्मा ने आज संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दिया कि अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ तिल्दा-नेवरा में पिछले 28 दिनों से फैक्ट्री प्रबंधन और श्रमिकों के बीच विवाद के कारण चल रहा हड़ताल कल 3 नवंबर दिन सोमवार को हुई द्वीपक्षीय वार्ता सेंट्रल लेबर कमीशनर अवंती विहार रायपुर के समक्ष आपसी सहमति से समाप्त कर दिया गया है ।

ज्ञात हो कि आज 4 नवंबर दिन मंगलवार से प्रबंधन व मजदूरों के बीच पुन: आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में बैकुंठ सीमेंट वर्क्स पूर्व की भांति चालू हो गया। सभी मजदूर अपने अपने शिफ्टों मे कार्यस्थल पर पहुंच गये हैं।

इस अवसर पर अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स के टेक्निकल हैड फंक्शन श्री राजिव सिंगल जी व मजदूर यूनियन के प्रतिनिधियों की उपस्थिति के साथ संयंत्र के द्वार खोले गये। जिसके बाद सभी मजदूर सहर्ष कार्य पर प्रवेश किये।
हडताल समाप्त होने व काम वापसी कराने के अवसर पर श्री राजिव सिंगल जी एऋ एच टी ने सभी उपस्थित यूनियन प्रतिनिधियो व कर्मचारियों को नये विचारो, आपसी सहयोग की भावनाओं के साथ सभी को शुभकामनाएं दी। वही श्री सिघल जी ने कहा कि हम सब पहले जैसा सुरक्षित रूप से कार्य करे। साथ ही पहले जैसा हम उत्पादन व गुणवत्ता मे अपना नाम व स्थान बरकरार रखे।





