Chhattisgarh NewsCrime News

आत्महत्या के दुष्प्रेरण के मामले में फरार 02 आरोपी उरला पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर : छत्तीसगढ़ के राजधानी से लगे थाना उरला क्षेत्रांतर्गत दर्ज आत्महत्या के दुष्प्रेरण के प्रकरण में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। प्रकरण में घटना के बाद से फरार चल रहे। दो आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना के संबंध में पूर्व में थाना उरला में अपराध क्रमांक 401/2025 धारा 108, 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज किया गया था। मामले में दोनों आरोपी घटना के पश्चात फरार हो गए थे, जिनकी पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार प्रकरण में तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी, जा रही थी। जिसके परिणामस्वरूप दोनों आरोपियों को आज विधिवत् गिरफ्तार किया गया। जहां आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत हेतु भेजा जा रहा है। थाना उरला रायपुर पुलिस द्वारा इस प्रकार के संवेदनशील मामलों में शीघ्र कार्यवाही कर न्याय सुनिश्चित करने का सतत प्रयास किया जा रहा है

गौरतलब हो कि घटना का विवरण कुछ इस प्रकार से है। दिनांक 16/10/25 को शाम 16:50 बजे मृतक राहुल विश्वकर्मा द्वारा स्वयं के घर पर फांसी लगा लिया था। रिपोर्ट पर थाना उरला में मर्ग क्रमांक 102/25 कायम कर जांच उपरांत आरोपियों के विरुद्ध धारा 108,3(5) bns के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपीगण घटना कर फरार हो गए थे। जिसकी पतासाजी के दौरान प्रकरण के आरोपी ताजुददीन खान, तथा छोटे उर्फ शैफुदीन अंसारी ट्यूलीप अरिना होटल तेलीबांधा रायपुर में रहने की असूचना प्राप्त होने पर हमराह स्टाफ के मौके पर मुखबीर के बताये हुए स्थान पर जाकर आरोपियों को पकड़ा गया एवं गिरफ्तारी की गई है। एवं न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा जा रहा है।

img 20251104 wa00067460697000371156582 - img 20251104 wa00067460697000371156582

इस मामले में आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं :

  1. मोह तीजूदीन पिता मोह. तौकीर आलम उम्र 24 साल साकिन इन्द्रा नगर शुक्रवारी बाजार बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर
  2. मोह. सफिउददीन अंसारी उर्फ एम डी छोटे पिता जान मोहम्मद अंसारी उम्र 27 साल साकिन इन्द्रा नगर शुक्रवारी बाजार बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर

प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना उरला ,एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट एवं थाना खमतराई की टीम ने विशेष भूमिका निभाई है।।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles